Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTraffic Management Meeting Held to Address Over Bridge Construction Jam in Sariya

सड़क जाम के समाधान को लेकर बैठक

सरिया में ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण हो रहे जाम के समाधान के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संवेदक और रेल पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बायपास सड़क को सुचारू करने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 28 Jan 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
सड़क जाम के समाधान को लेकर बैठक

सरिया। सरिया में ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण हो रहे लगातार जाम को देखते हुए सरिया एसडीएम की अध्यक्षता में एक बैठक एसडीएम कार्यलय में आयोजित की गई तथा बैठक के बाद स्थल निरीक्षण भी किया गया। बैठक के दौरान एसडीएम ने संवेदक व रेल पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि काफी हद तक सड़क जाम से मुक्ति मिले। इन निर्देशों के तहत बायपास सड़क को आवागमन के योग्य बनाएंगे। कोई भी गाड़ी या वाहन इत्यादि खराब होने पर स्थानीय प्रशासन को सहयोग करेंगे। आवागमन के मध्य यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु संवेदक द्वारा भी यूनिफॉर्म में स्टाफ को लेवल क्रॉसिंग के दोनों तरफ सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। जारी निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

सड़क में निर्माण कार्य के दौरान हो रहे गड्ढे को अविलंब घेरान करने तथा रेडियम स्टिकर लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सड़क के दोनों तरफ के अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। रेलवे आरपीएफ को भी क्रॉसिंग में यातयात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। निरीक्षण व बैठक के दौरान एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ एलएन तिवारी, सीओ संतोष कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरुण राम एवं संवेदक समेत कई लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें