बड़ा चौक से गांधी चौक तक जेसीबी से हटाया गया अतिक्रमण
राजधनवार में खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग पर बड़े चौक से गांधी चौक तक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन के निर्देश पर...
राजधनवार, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग के धनवार नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बडा चौक से लेकर गांधी चौक तक लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर जेसीबी व कार्य बल लगाकर अतिक्रमण हटाया गया। बता दें कि धनवार नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन के आदेशानुसार धनवार नगर पंचायत के द्वारा पिछले कई दिनों से प्रचार प्रसार कर सड़कों व नाले पर अतिक्रमण किए दुकानदारों को अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद कई लोगों ने अतिक्रमण स्वयं हटा लिया था और जो लोग नहीं हटा सके थे, उसके विरोध में पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ धनवार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटवाने का काम किया गया। इस दौरान पदाधिकारी ने लोगों से सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने व नाले के अंदर ही सामान रखने और खरीदारी करने का निर्देश दिया। लोगों से सड़क के किनारे बाइक पार्किंग करने की बात कही ताकि जाम नहीं लगे और यातायात सुगम व सुचारू रूप से चल सके। इस अभियान में पुलिस बल के जवान सहित नगर पंचायत के कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।