स़ड़क जाम की समस्या से राहगीर परेशान
बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की लेकिन लोग फिर से सड़क किनारे ठेले और दुकानें लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। विवाह...

बेंगाबाद। छोटकी खरगडीहा चौक पर स़ड़क जाम की समस्या से राहगीर उबर नहीं पा रहे है। सड़क जाम की समस्या यहां विकराल रूप लेता जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त कराने गई प्रशासन की फौज को देखकर भले ही लोगों ने सड़क के किनारे लगाये गए प्रतिष्ठनों या फल की दूकानों को हटा लिया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बदले नरमी दिखाने के बाद सड़क अतिक्रमण कारी फिर से सड़क के किनारे स्टॉल सहित ठेला खोमचा और प्रतिष्ठानों को लगा दिया है। जिससे चौक पर सड़क जाम की स्थित उत्पन्न हो रही है। इतना ही मुख्य सड़क के किनारे बालु गिट्टी सहित कई अन्य तरह के मकीन निर्माण करने के समानों रख दिये जाने मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।
चौक की सर्वाधिक दुकानें सड़क की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिससे छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या जटिल बनता जा रहा है। खसकर शादी विवाह के लग्न मे सड़क जाम मे फंसे वाहनों का नाजार देखते ही बन रही है। सुबह से लेकर देर रात तक यहां राहगीर सड़क जाम की समस्या झेलने को विवश है। इधर बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियेदर्शी का कहना है कि छोटकी खरगडीहा बजार और चौक की मापी कराकर सड़क अतिक्रमण कारियों को पहले नोटिश तामिल कराई जाएगी बाबजूद इसके सड़क को अतिक्रमण से मुक्त नही करने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।