Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTraffic Jam Crisis at Chhoti Khargadiha Chowk Due to Encroachments

सड़क जाम से छोटकी खरगडीहा को राहत नहीं

बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या गंभीर हो गई है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के प्रयासों के बावजूद दुकानदार फिर से सड़क पर सामान लगा रहे हैं। इससे राहगीरों को लगातार परेशानी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 12 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
सड़क जाम से छोटकी खरगडीहा को राहत नहीं

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या से राहगीर उबर नहीं पा रहे हैं। सड़क जाम की समस्या यहां विकराल रूप लेता जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त कराने गए प्रशासनिक कर्मियों को देखकर भले ही लोगों ने सड़क के किनारे लगाए गए प्रतिष्ठानों या फल की दुकानों को हटा लिया है लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बाद नरमी दिखाने के बाद सड़क अतिक्रमणकारी फिर से सड़क के किनारे स्टॉल सहित ठेला, खोमचा और सामान लगाने लगे हैं। जिससे चौक पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहीं मुख्य सड़क के किनारे बालू, गिट्टी सहित अन्य तरह के मकान निर्माण करने के सामान रख दिये जाने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।

चौक की सर्वाधिक दुकानें सड़क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लगाई गई है। जिससे छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या जटिल बनती जा रही है। खासकर शादी विवाह के लग्न में सड़क जाम में फंसे वाहनों का नजारा देखते ही बन रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक यहां राहगीर सड़क जाम की समस्या झेलने को विवश है। इधर बेंगाबाद की सीओ प्रियंका प्रियदर्शी का कहना है कि छोटकी खरगडीहा बाजार और चौक की मापी कराकर सड़क अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस तामिला कराई जाएगी बाबजूद इसके सड़क को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया गया तो अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें