Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTraffic Chaos on Giridih-Jamua Road Due to Counting at Panchamba Agriculture Market

मतगणना के कारण पचंबा से भंडारीडीह तक दिनभर रहा जाम

गिरिडीह-जमुआ रोड पर पचंबा में कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतदान परिणामों की गिनती के कारण ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। सुबह आठ से शाम छह बजे तक जाम रहा। समर्थकों के सड़कों पर आने से स्थिति और खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 24 Nov 2024 12:54 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। कृषि उत्पादन बाजार समिति, पचंबा में मतगणना होने के कारण गिरिडीह-जमुआ रोड पर पचंबा से भंडारीडीह तक ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त दिखी। सुबह आठ-नौ बजे से शाम छह बजे तक इस रोड पर जाम लगा रहा। सबसे ज्यादा जाम बाजार समिति के सामने पार्वती फाउंडेशन अस्पताल से बोड़ो हवाई अड्डा मोड़ तक रहा। जाम के कारण इस रोड से गुजरनेवाले चार पहिया और दो पहिया वाहन वालों को भारी फजीहत हुई। तीन किलोमीटर गुजरने में वाहनों को आधा घंटा से एक घंटा का समय लगा। स्कूल वैन को भी इस कारण बड़ी दिक्कत हुई। बच्चे भी परेशान दिखे। जरुरी काम से जिला आनेवाले लोग जैसे-तैसे पहुंचे जरुर पर देर हो जाने के कारण उनका काम नहीं हो सका।

यह स्थित और तब खराब हो गई जब दोपहर बाद चुनाव परिणाम सामने आने लगे। जैसे ही रिजल्ट आना शुरू हुआ उनके समर्थक बड़े-बड़े झंडों के साथ सड़क पर निकल पड़े। खुली जीप में भी समर्थक झंडे लहराते दिखे। कुछेक समर्थकों ने तो बीच सड़क पर ही पटाखे फोड़ने लगे थे जिस कारण वाहनों को आने-जाने में और ज्यादा परेशानी हुई। यदा-कदा पुलिसकर्मी दिखे पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। बाजार समिति के सामने रोड किनारे बाइकों और कारों की भीड़ लगी हुई थी। लोग जहां तहां वाहनों को लगाकर चुनाव परिणाम जानने को बाजार समिति के अंदर और गेट तक चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें