बेंगाबाद के तीन युवाओं ने पाई सरकारी नौकरी
बेंगाबाद के निकेश मंडल, सोनम कुमारी और रामाकांत वर्मा ने एसएससी जीडी में सफलता प्राप्त की है। निकेश ने गिरिडीह कॉलेज से पढ़ाई की और आईटी बीपी में जगह बनाई, जबकि सोनम ने बीएसएफ में चयनित हुई। रामाकांत...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सोनबाद के निकेश मंडल व सोनम कुमारी और केंदुआगढ़हा के रामाकांत वर्मा ने एसएससी जीडी में सफलता अर्जित कर घर समाज और अपने माता पिता के नाम को रोशन किया है। इन तीनों ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत सरकारी नौकरी पाने में सफल रहा है। सोनबाद के निकेश मंडल नरेश मंडल के पुत्र हैं जबकि सोनम कुमारी सुरेंद्र वर्मा की पुत्री और रामाकांत वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा के पुत्र हैं। सोनबाद के निकेश और सोनम ने स्थानीय सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। निकेश गिरिडीह मकतपुर हाई स्कूल से मैट्रिक और गिरिडीह कॉलेज से इंटर की पढ़ाई कर गिरिडीह से कोचिंग कर उन्होंने एसएससी जीडी में बाजी मारी है और आईटी बीपी में जगह बनाई है। जबकि सोनम कुमारी ने बेंगाबाद कस्तूरबा विद्यालय से मैट्रिक पास करने के बाद आरके महिला कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने एसएससी जीडी में सफलता पाकर बीएसएफ में जगह बनाई है। वहीं केंदुआगढ़हा के रामाकांत भंडारो कॉलेज से इंटर पास करने के बाद एसएससी जीडी के तहत सीआईएसएफ में चयन हुआ है। तीनों की सरकारी नौकरी में चयन होने से उनके माता पिता काफी खुश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।