कल से शुरु होगा तीन दिवसीय पोलियो अभियान
स्वास्थ्य विभाग 25 अगस्त से गांडेय में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान शुरू करेगा। पहले दिन 0-5 वर्ष के बच्चों को 162 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी। 26 और 27 अगस्त को सहिया और आंगनबाड़ी सेविका घर-घर...
गांडेय। स्वास्थ्य विभाग के द्धारा 25 अगस्त रविवार से तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान को सफल बनाने को लेकर गांडेय सीएचसी में तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को सीएचसी के प्रभारी डाक्टर अबु कासिफ हसन और बीपीएम शिवनारायण मंडल ने संयुक्त रुप से कहा कि प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत 25 अगस्त से की जाएगी। प्रथम दिन प्रखंड के 162 बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 26 और 27 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की सहिया और आंगनबाड़ी की सेविका घर-घर भ्रमण करके बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी बूथों के लिए 33 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 3 ट्रांजिट टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें दो सदस्य रहेंगे। ट्रांजिट टीम के सदस्य प्रखंड के चौक-चौराहे पर बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाएगी। ट्रांजिट टीम को महेशमुंडा स्टेशन, गांडेय बाजार के मोहदा मोड़ और ताराटांड़ के अहिल्यापुर मोड़ में बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांडेय सीएचसी को 36 हजार बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।