व्यावसायिक विकास पर व्याख्यान माला कार्यक्रम
बेंगाबाद के केएन बक्शी महाविद्यालय में तीन दिवसीय व्यावसायिक विकास पर व्याख्यान माला कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य वक्ता प्रो अमित सिंह ने शिक्षकों के कौशल और ज्ञान में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। केएन बक्शी महाविद्यालय में बुधवार से तीन दिवसीय शिक्षा के लिए व्यावसायिक विकास पर व्याख्यान माला कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। मौके पर एसबीएम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, हज़ारीबाग के प्रो अमित सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इसके पूर्व सरस्वती माता की वंदना एवं केएन बक्शी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बुलबुल कुमारी, रिया कुमारी, बेबी साव आदि ने संयुक्त रूप से स्वागत गान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा अजीत कुमार सिंह ने स्वागत भाषण एवं मुख्य वक्ता का परिचय दिया और उन्हें शॉल, मोमेंटो एंव रामचरित मानस देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता प्रो अमित सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लिए व्यावसायिक विकास का मतलब है कि शिक्षकों के कौशल और ज्ञान में सुधार करना। यह शिक्षकों के करियर का एक अहम हिस्सा है। व्यावसायिक विकास से शिक्षकों को अपने काम में बेहतर होने में मदद मिलती है। इससे छात्रों की शिक्षा और उपलब्धि में भी सुधार होता है। डॉ. सुरेश यादव मंच का संचालन कर रहे थे। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक बिनोद कुमार सुमन धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो मदन कुमार, डॉ शंकर सिंह, प्रो नूतन शर्मा, डॉ रंजीत कुमार, डॉ राजेश रविदास, प्रो रीना साव, प्रो रेश्मा अग्रवाल एंव प्रशिक्षणार्थियों में बुलबुल कुमारी, शिल्पी कुमारी, आबिद अंसारी, रिया कुमारी, पप्पू सिंह, किट्टू कुमारी, वर्षा, कुंदन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।