अज्ञात ने मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी
बेंगाबाद में ताराजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश बेसरा और वार्ड सदस्य गोविंद तुरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। रमेश बेसरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ताराजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश बेसरा और वार्ड सदस्य गोविंद तुरी को किसी अज्ञात ने मोबाइल से जान मारने की धमकी दी है। इस हरकत से सहमे भुक्तभोगी रमेश बेसरा ने बुधवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इसकी सूचना दी है और पुलिस से दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मंगलवार दोपहर ग्यारह बजे मो नंबर 8961316008 से मुखिया प्रतिनिधि के मोबाइल पर किसी अज्ञात के द्वारा फोन किया गया और गाली गलौज के बाद कहा गया कि बेंगाबाद चौक पर अकेला मिलने पर जान से मर दिए जाओगे। मुखिया प्रतिनिधि के बाद वार्ड सदस्य के मोबाइल नंबर पर भी उक्त अज्ञात के द्वारा एक जैसी हरकत की गई है। इस तरह की हरकत किए जाने से मुखिया प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य व उनके परिजन काफी भयभीत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।