स्कूल से छह दरवाजे की चोरी
बेंगाबाद के चपुआडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बदमाशों ने रविवार रात शौचालयों के गेट का ताला तोड़कर छह अल्युमिनियम के दरवाजे चुरा लिए। सोमवार सुबह शिक्षकों को दरवाजे की चोरी का पता चला। प्रधानाध्यापक...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 14 Jan 2025 03:23 AM
बेंगाबाद। चपुआडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शौचालयों के गेट में लगे ताला तोड़कर बदमाश रविवार की रात अल्युमिनियम के छह दरवाजा चुरा कर ले गये। सुबह स्कूल खोलने गए शिक्षकों को शौचालय के दरवाजे पर नजर पड़ी। शौचालय का दरवाजा गायब था। तब विद्यालय के प्रधानाध्यापक जफरूल हक ने संबंधित विभाग और थाना को इस घटना की सूचना दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।