टाईल्स दुकान से 54 हजार रुपये की चोरी
डुमरी थाना क्षेत्र में एक टाईल्स दुकान से चोरों ने शनिवार रात 54 हजार रुपये चुरा लिए। चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी ले लिया। दुकान संचालक आशीष साव ने बताया कि जब स्टाफ ने दुकान खोली, तो सामान बिखरा...

डुमरी,प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के समीप बायपास रोड किनारे स्थित एक टाईल्स दुकान से चोरों ने शनिवार की रात 54 हजार रुपये की चोरी कर ली। चोरो ने सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गया। घटना की जानकारी तब हुई जब रविवार को वह दुकान खोला। दुकान संचालक बगोदर में रहता है। इस संबंध में दुकान संचालक आशीष साव ने बताया कि उसका स्टाफ जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है और गल्ला में रखा 54 हजार रुपये की चोरी कर ली गई है। बताया जाता है कि चोर घर से सटे विद्यालय के दीवार से छत पर चढ़ा और दरवाजा तोड़ कर सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को गलत दिशा में मोड़ दिया एवं डीवीआर को साथ ले गया। घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।