Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsThieves Steal 3 46 Lakh Cash and Jewelry Before Daughter s Wedding in Birni

बेटी की शादी के लिए रखे नगदी समेत जेवरात चोरों ने किया साफ

बिरनी के पडरिया में चोरों ने एक घर से बेटी की शादी के लिए रखे 3.46 लाख नगदी और 1.5 लाख के जेवरात चुरा लिए। परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ने जांच शुरू की।

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 5 March 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
बेटी की शादी के लिए रखे नगदी समेत जेवरात चोरों ने किया साफ

बिरनी। प्रखण्ड के पडरिया में सोमवार देर रात घर में रखे बेटी की शादी के नगदी समेत जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी देते हुए अमृत साव ने बताया कि घर से थोड़े ही दूर अपने चचेरे भाई के घर शादी समारोह में सभी लोग गए थे जिसका फायदा उठा कर चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखा 3 लाख 46 हज़ार नगदी एवं लगभग डेढ़ लाख के जेवरात पर लेकर फरार हो गए। बताया कि 7 मार्च को बेटी का तिलक तथा 11 मार्च को शादी होना था। बेटी की शादी के लिए समूह से लोन लिया था। था। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि चोरों ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज अपने दल-बल के साथ पहुँचे और घटना की जानकारी ली तथा जांच में जुटे हुए हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें