बेटी की शादी के लिए रखे नगदी समेत जेवरात चोरों ने किया साफ
बिरनी के पडरिया में चोरों ने एक घर से बेटी की शादी के लिए रखे 3.46 लाख नगदी और 1.5 लाख के जेवरात चुरा लिए। परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ने जांच शुरू की।

बिरनी। प्रखण्ड के पडरिया में सोमवार देर रात घर में रखे बेटी की शादी के नगदी समेत जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी देते हुए अमृत साव ने बताया कि घर से थोड़े ही दूर अपने चचेरे भाई के घर शादी समारोह में सभी लोग गए थे जिसका फायदा उठा कर चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखा 3 लाख 46 हज़ार नगदी एवं लगभग डेढ़ लाख के जेवरात पर लेकर फरार हो गए। बताया कि 7 मार्च को बेटी का तिलक तथा 11 मार्च को शादी होना था। बेटी की शादी के लिए समूह से लोन लिया था। था। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि चोरों ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज अपने दल-बल के साथ पहुँचे और घटना की जानकारी ली तथा जांच में जुटे हुए हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।