Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTeachers Deployed at Giridih Exam Center Face Action Over Question Paper Theft

शो-कॉज के बाद वज्रगृह से हटाए गए 10 शिक्षक, नए की प्रतिनियुक्ति

गिरिडीह में मैट्रिक प्रश्न पत्र चोरी मामले में 10 शिक्षकों को लापरवाही के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी और नए शिक्षकों की नियुक्ति की। प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
शो-कॉज के बाद वज्रगृह से हटाए गए 10 शिक्षक, नए की प्रतिनियुक्ति

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मैट्रिक इंटर प्रश्न पत्र को लेकर शहरी अजीविका केंद्र गिरिडीह में बनाए वज्रगृह में प्रतिनियुक्त 10 शिक्षकों को मैट्रिक प्रश्न पत्र चोरी मामले में लापरवाही बरतने के आलोक में 25 फरवरी को जिला कोषागार पदाधिकारी द्वारा शो-कॉज किया गया। इसके बाद 26 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। उनकी जगह 10 नए शिक्षकों को वज्रगृह में प्रतिनियुक्त किया गया है। बता दें कि मैट्रिक प्रश्न पत्र चोरी मामले में लापारवाही पर कोषागार पदाधिकारी ने वज्रगृह में प्रतिनियुक्त शिक्षक मनोज कुमार यादव, मनोज कुमार वर्मा, मो मुनचुन अंसारी, गोविंद कुमार झा, अभिमन्यू सिंह, अनूप कुमार गुप्ता, रितेश कुमार, रमेश कुमार, उमेश प्रसाद चौधरी और पवन कुमार को शो-कॉज करते हुए जवाब मांगा है।

इन शिक्षकों को किया गया प्रतिनियुक्त : वज्रगृह में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए डीईओ ने नए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का कार्यालय आदेश जारी किया है। जिसमें मैट्रिक व इंटर प्रश्न पत्र व उत्तपुस्तिकाओं के उठाव के लिए परीक्षा की समाप्ति तक वज्रगृह में 10 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिन शिक्षकों की प्रतिनियुक्त की गई है उनमें 2 उवि लेदा के सुरेंद्र कुमार तिवारी, संजीत कुमार व ब्रह्मदेव कुमार, उउवि महेशलुंडी के राजेंद्र दास, उउवि धनयडीह के आमोद कुमार सिंह व मनोज कुमार, उउवि बंदरकुप्पी के अशोक तुरी व वेद प्रकाश एवं उउवि गादी श्रीरामपुर के हर्षित हेमंत व मदनजीत सिंह सिंह शामिल हैं।

शिक्षकों ने समन्वय समिति से लगाई गुहार : गिरिडीह। जिन 10 शिक्षकों को शो-कॉज किया गया है, उन शिक्षकों ने शिक्षक समन्वय समिति से गुहार लगाई है। समिति को आवेदन देकर कहा कि वज्रगृह में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को बेवजह स्पष्टीकरण मांगा गया है। समन्वय समिति से इस संबंध में उचित निर्णय लेकर न्यायसंगत कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी शिक्षक संगठन शिक्षक हित में आगे आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें