Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTeacher Shortage Threatens Education in Dumri Government Schools

‘शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही प्रभावित

डुमरी में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि केवल एक शिक्षक के साथ 152 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
‘शिक्षकों की कमी से पढ़ाई हो रही प्रभावित

डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सोमवार को विद्यालय निरीक्षण करने निकली जिप सदस्य सुनीता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया पहुंची और बच्चों की पठन-पाठन की जानकारी ली। सुनीता कुमारी ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। उन्हें नियमित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। कहा कि रांगामाटी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया में कक्षा 1 से लेकर 8 तक कुल आठ कक्षा है जिसमें 152 छात्र-छात्राएं हैं और शिक्षक मात्र एक। इससे दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। यही हाल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणटुंडा पहरीधार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधगोपाली का है। शिक्षकों के अभाव में छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के नाम पर सिर्फ कॉलम पूरा किया जा रहा है। जिप सदस्य ने कहा कि सरकारी विद्यालय अब विद्यालय नहीं भोजनालय बन गया है जहां बच्चे आएंगे वहां शिक्षा ग्रहण करने की जगह भोजन ग्रहण करके घर चले जाएंगे। उन्होंने डीसी से इस पर सार्थक पहल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें