खोरठा कविता के माध्यम से वोट करने की अपील
सोमवार को जमुआ के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में टीजीटी हिंदी शिक्षक नेतलाल यादव ने बच्चों के बीच मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया। उन्होंने अपनी खोरठा कविता के माध्यम से बच्चों को वोट का महत्व...
सियाटांड़, प्रतिनिधि। सोमवार को जमुआ के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा के टीजीटी हिंदी शिक्षक सह कवि नेतलाल यादव ने अपनी स्व-रचित खोरठा कविता- भोट दियेल चल हो, चल हो चल हो, भोट दियेल चल हो.. के माध्यम से बच्चों के बीच मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया। बच्चों को अपने मां-बाप को वोट का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बच्चों ने अपने माता-पिता के नाम मतदान हेतु पत्र लेखन किया। बताते चलें कि कवि नेतलाल ने इस कविता को हिंदी में भी लिखा है। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित त्रिपाठी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।