बाजार के नागरिक बदबूदार पानी के बीच रहने को मजबूर
सरिया नगर पंचायत द्वारा होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही है, लेकिन सुविधाओं का अभाव है। साफ सफाई के अलावा पीने का पानी और शौचालय नहीं हैं। सड़कें टूटी हुई हैं, जिससे बाजार में भीड़भाड़ और बीमारी...
सरिया, प्रतिनिधि। सरिया नगर पंचायत द्वारा होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही है। प्रत्येक वर्ष इसकी राशि में इजाफा भी होता जा रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर केवल साफ सफाई ही मिल रही है। न ही पीने लायक पानी और न ही किसी स्थान पर शोचालय की व्यवस्था की गई है। बाजार आनेवाली महिलाओं को इस समस्या से रूबरू होना पड़ता है। वहीं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण कर लोग सड़क जाम तक कर देते हैं लेकिन इन सब समस्याओं से नगर पंचायत के अधिकारी अपने को दूर ही रख रहे हैं। दूसरी बड़ी बात ये भी है कि नप द्वारा सरिया नगर पंचायत विकास के नाम पर करीब 70 करोड़ की योजनाओं को उतार चुकी है लेकिन 46 करोड़ की वाटर सप्लाई योजना का शिलान्यास 14 करोड़ के नगर भवन का जारी निर्माण जैसे कुछ कार्यों को छोड़ दिया जाए तो पीसीसी एवं नाली निर्माण में भेदभाव व मनमानी दिखती है। इसके अधिकारी नए कॉलोनी की तरफ अधिक ध्यान लगा रहे हैं जहां या तो आवगमन कम है और टैक्स भी कम मिलते हैं। कई स्थान तो ऐसे हैं जहां जरूरत नहीं है वहां बड़ी बड़ी सड़कें तक बना दी गई है। कई लोगों ने इसकी जांच कराने की मांग की है।
टूटी सड़क, जमा बदबूदार पानी है सरिया की पहचान: सरिया का एफसीआई रोड जिसकी सड़कें टूटी फूटी है। नाली नहीं बनी है। कई लोग तो अपने घर के आगे की नाली स्वयं के खर्च पर बना रहे हैं। यह सड़क बाजार का हृदयस्थल माना जाता है। कई फरियाद के बाद भी अधिकारी इसके निर्णाण पर चुप हैं। वहीं दूसरी ओर भगला काली मंडा रोड को गणेश मंदिर से जोड़नेवाली सड़क पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। घरों का गंदा पानी सड़क पर तालाब का रुप अख्तियार कर चुका है। वाहन तो गुजर जाते हैं लेकिन पैदल चलनेवाले मन ही मन विभाग को कोसते जाते हैं कि ये भी बाजार की पुरानी सड़क है। सबसे बड़ी समस्या कलाली रोड से जुड़ने वाले रोड नम्बर चार के मुहाने पर मच्छरयुक्त बदबूदार पानी का जमाव है जो छोटा तालाब का रुप ले चुका है। जिससे लोग नाक पर रुमाल रखकर चलते हैं। यहां बीमारी फैलने के सारे लक्षण मौजूद है।
क्या कहते हैं प्रबंधक:
नगर पंचायत के प्रबंधक कहते हैं कि रोड नम्बर एक में जल्द ही नाली निर्माण होगा। अन्य कार्य का भी समाधान निकाल लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।