Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSurat Police Arrests Mithilesh Chaurasia for Embezzling 2 Million Rupees

सूरत से 20 लाख चुरानेवाला धराया, 3.27 लाख बरामद

गुजरात के सूरत शहर में कपड़ा व्यापारी के 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए मिथिलेश चौरसिया को बेंगाबाद के उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके घर से चोरी के 3 लाख 27 हजार रुपए भी बरामद किए। मिथिलेश 3...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 9 May 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
सूरत से 20 लाख चुरानेवाला धराया, 3.27 लाख बरामद

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गुजरात के सूरत शहर से कपड़ा व्यापारी के 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए खुरचुट्टा तीनघरवा के मिथिलेश चौरसिया को सूरत सिटी की पुलिस टीम ने गुरुवार अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पुलिस टीम ने उसके घर से चोरी के 3 लाख 27 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम उसे अपने साथ सूरत ले गई है। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। मिथिलेश चौरसिया स्व. रोहित चौरसिया का पुत्र है। जानकारी मिली है कि मिथिलेश गुजरात के सूरत शहर में एक व्यापारी के यहां काम करता था। मिथिलेश 3 अप्रैल को व्यापारी के 20 लाख रुपए सूरत से फरार हो गया था।

व्यापारी के कर्मचारियों ने उसकी सूरत शहर में काफी खोजबीन भी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला और न ही व्यापारी का ही उससे कोई संपर्क स्थापित हुआ। तब व्यापारी ने 4 अप्रैल को मिथिलेश चौरसिया के विरुद्ध सलबतपुर थाना सूरत सिटी में केस दर्ज करा दिया। सूरत सिटी की पुलिस टीम उसके मोबाइल लोकेशन पर बेंगाबाद थाना पहुंची। बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से सूरत सिटी की पुलिस टीम ने सुबह पांच बजे खुरचुट्टा के तीनघरवा स्थित उसके घर पर छापा मारा। बेंगाबाद पुलिस की तत्परता से सूरत सिटी पुलिस टीम को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम चोरी के पैसे के साथ उसे गिरफ्तार कर सूरत शहर ले गई है। बताया जाता है कि मार्च माह में वह खुरचुट्टा से सूरत शहर काम करने गया था। व्यापारी के यहां रहकर वह कपड़े के कारोबार से जुड़ा काम करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें