यूपीएससी में सफल सूरज को किया सम्मानित
झारखंड के गादी में सूरज कुमार को यूपीएससी परीक्षा में सफलता पर जन संगठन जनता की आवाज ने सम्मानित किया। संगठन ने सूरज से आग्रह किया कि वह गांव के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें। सूरज ने युवाओं को...
झारखंडधाम, प्रतिनिधि। यूपीएससी परीक्षा में सफल सूरज कुमार को उनके पैतृक घर गादी जाकर बुधवार को जन संगठन जनता की आवाज ने सम्मानित किया। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सूरज कुमार की शानदार सफलता पर शुभकामनाएं दी। संगठन की ओर से सूरज से आग्रह किया गया कि गांव के युवाओं के प्रेरणास्रोत बनें और गांवों में खराब होते माहौल में बिगड़ते युवाओं को सही राह दिखलाएं। सूरज कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र से जुड़े रहें और युवाओं को प्रेरित करते रहे। कहा युवा व्यसन से दूर रहें। जिस क्षेत्र में उनकी रुचि हो उसमें मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी। संगठन के सीताराम मंडल यादव, बिरेंद्र गुप्ता, निगम कुमार, सूरज कुमार साव, प्रेम कुमार ने विघ्न विनाशक गणेश जी की प्रतिमा एवं बुके देकर सूरज को सम्मानित किया। मंडल समाज के लोगों ने भी गुलदस्ता, अंगवस्त्र, शॉल देकर सूरज को सम्मानित किया। मौके पर स्थानीय मुखिया विकास मंडल, सूरज के पिता नारायण मंडल, समाजसेवी सुरेश मंडल, गोविंद मंडल, खागो मंडल सहित कई लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।