Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsStudents of Saluja Gold International School Explore Local Governance

शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को मिला प्रत्यक्ष अनुभव

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के 189 विद्यार्थियों ने शनिवार को मोतीलेदा पंचायत का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय शासन और सेल्फ गवर्नेंस की जानकारी देना था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को मिला प्रत्यक्ष अनुभव

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने शनिवार को स्थानीय मोतीलेदा पंचायत का शैक्षणिक भ्रमण किया। पंचायत के शैक्षणिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष अनुभव मिला। शिक्षक रजनीकांत, चंद्रमल्लिका घोष व जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में 189 विद्यार्थियों ने मोतीलेदा पंचायत का भ्रमण कर पंचायती काम काज के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय शासन के बारे में जानकारी देना था। सेल्फ गवर्नेंस क्या है और इसका क्या महत्व हैं। भ्रमण में इसकी जानकारी प्राप्त की गई। मोतीलेदा पंचयत के मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव की शैक्षणिक भ्रमण में सराहनीय भूमिका रही। भ्रमण के दौरान छात्रों को टीम वर्क, संवाद और समस्या समाधान जैसे व्यक्तिगत कौशल विकसित करने का मौका मिला। विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय के पाठ्यक्रम का ही हिस्सा हैं। हमने अपने करिकुलम को इस तरह से डिजाइन किया है कि विद्यार्थी क्लासरूम से निकलकर वास्तविक दुनिया से अपने आप को जोड़ सके और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकें। विद्यालय के प्रबंध निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने शिक्षकों को विद्यार्थियों को वास्तविक ज्ञान से जोड़ने के प्रयास को सराहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें