Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSpeeding Tragedy in Dumri Nine Lives Lost in Three Days

तीन दिनों में रफ्तार की कहर से नौ लोगों की जिंदगी खत्म

डुमरी में तेज रफ्तार की घटनाओं ने पिछले तीन दिनों में नौ लोगों की जान ले ली है। बावजूद इसके बाइकर्स की गति में कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 21 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों में रफ्तार की कहर से नौ लोगों की जिंदगी खत्म

डुमरी। डुमरी में रफ्तार की कहर से पिछले तीन दिनों में नौ व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके बाद भी बाइकर्स की स्पीड में कोई फर्क नहीं पड़ा है। एक ओर जहां बाइक की स्पीड देख लोग सहम जाते हैं वहीं चलानेवालों को कोई अंतर नहीं पड़ रहा है। जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और लोग असमय लोग काल की गाल में समा जाते हैं। तेज रफ्तार का ताजा उदाहरण है डुमरी में 72 घंटे के भीतर तीन सड़क दुर्घटनाओं में नौ व्यक्ति की हुई मौत। रविवार सुबह निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर तेज रफ्तार वैगन आर कार के गैस टैंकर से टकराने के कारण कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि डब्ल्यू बी 96 एल 7778 नंबर की वैगन आर कार से प. बंगाल के लालपुर निवासी मानवेन्द्र सरदार, नारू दास और सुब्रतो हलदा किसी मामले को लेकर गोरहर थाना जा रहे थे। इसी दौरान प्रतापपुर के समीप कार पहले से खड़े गैस टैंकर में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में मानवेन्द्र सरदार और कार चालक नारू दास की मौके पर ही मौत हो गयी। रविवार रात रोशनटुंडा निवासी युसूफ अंसारी की मौत हेठनगर के समीप जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से हो गयी। युसूफ बिजली मिस्त्री था और फिलहाल हेठनगर में किराये के मकान में रहता था। वह इसरी से बाइक से हेठनगर जा रहा था। वहीं मंगलवार रात डुमरी-गिरिडीह पथ पर लटकट्टो के समीप तेज रफ्तार के कारण हुई भीषण सड़क दुर्घटना में छह व्यक्ति की मौत हो गई। स्कार्पियो और बाइक की हुई सीधी टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। जिसमें स्कार्पियो पर सवार केनरा बैंक नगरी के मैनेजर सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार दोनों मुंगेर निवासी व डुमरी प्रखंड के जोगीडीह निवासी गुलाब कुमार व फूलचंद महतो और बाइक पर सवार धावाटांड़ के हुसैनी मियां और छछन्दो के बबलू कुमार टुडू की मौके पर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। बावजूद इसके वाहनों की स्पीड में कोई अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। जहां बाइकर्स की तेज रफ्तार से लोग सहम जाते हैं वहीं प्रशासन द्वारा ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें