Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSpeeding Bus Crashes into Divider on National Highway in Bagodar No Casualties

बंगाल से वृंदावन जा रही बस बगोदर में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

तेज गति बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रफ्तार में गुजर रही एक बस अनियंत्रित होकर जीटी रोड के डिवाइडर से टकराक

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 26 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल से वृंदावन जा रही बस बगोदर में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

बगोदर, प्रतिनिधि। दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे पर बगोदर इलाके में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रफ्तार में गुजर रही एक बस अनियंत्रित होकर जीटी रोड के डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी है। संयोग रहा कि इस कहर में जान- माल का किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है लेकिन बस डिवाइडर से रगड़ाते हुए डिवाइडर पर ही फंस गयी। इससे बस का कुछ हिस्सा डिवाइडर पर तो कुछ हिस्सा रोड पर आ गया। यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड सोनतुरपी में बुधवार सुबह में हुई है। घटना के बाद बस पर सवार यात्रियों में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई और फिर वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद बस पर सवार सभी यात्री बाहर निकल आए। बाद में पुलिस के द्वारा बस को भी घटनास्थल से हटा दिया गया। बताया जाता है कि बंगाल से यात्रियों को लेकर टूरिस्ट बस वृंदावन के लिए जा रही थी। इसी दौरान जीटी रोड सोनतुरपी में तेज रफ्तार बस से ड्राइवर का संतुलन किसी कारण से बिगड़ गया और रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़कर वहीं फंस गयी। बताया जाता है कि डिवाइडर पर चढ़ने के बाद बस रगड़ाते हुए थोड़ी आगे बढ़कर फंस गयी। डिवाइडर से बस के रगड़ाने से जोरदार आवाज भी हुई इससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे एवं घटना को देखा और जाना।

इधर घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी लेने के पश्चात डिवाइडर में फंसी बस को वहां से हटाया गया। मौके पर भाजपा नेता धनंजय कुमार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बंगाल से यात्रियों को लेकर टूरिस्ट बस वृंदावन के लिए जा रही थी‌। इसी बीच यह हादसा हो गया। घटना के बाद सभी यात्री कुछ पल के लिए सहम गए थे। हालांकि संयोग रहा कि किन्हीं यात्रियों को कुछ नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें