Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहSP Bimal Kumar Inspects Election Checkpoint in Bagodar Seizes Cash and Illegal Sand Trucks

एसपी ने नाका का लिया जायजा

गिरिडीह- हजारीबाग जिला की सीमा पर बगोदर के हरिहरधाम के निकट चुनावी नाका की जांच एसपी डा बिमल कुमार ने की। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये नगद और पांच अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 3 Nov 2024 01:27 AM
share Share

बगोदर, प्रतिनिधि। गिरिडीह- हजारीबाग जिला के सीमा पर बगोदर के हरिहरधाम के निकट स्थित चुनावी नाका का एसपी डा बिमल कुमार ने शनिवार को जायजा लिया। नाका में चल रहे वाहनों की सघन जांच का भी उन्होंने मुआयना किया एवं मौजूद पुलिस कर्मियों को पूरी सख्ती के साथ वाहन जांच जारी रखने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। बता दें कि चुनाव को लेकर हरिहरधाम के पास पुलिस के द्वारा नाका बनाया है। इस रोड होकर गुजरने वाली हर छोटे- बड़े वाहनों की पुलिस के द्वारा तलाशी ली जा रही है। पुलिस को एक वाहन से अबतक यहां एक लाख रुपए नगदी बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को भी पुलिस ने जब्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें