सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना किसानों के लिए वरदान साबित
बेंगाबाद के बदवारा पंचायत में सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना ने किसानों के लिए नई संभावनाएं खोली हैं। इस योजना के तहत बंजर भूमि पर गेहूं की खेती कर हरित क्रांति लाई गई है। 9 इकाइयों के माध्यम से 250...

बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत में सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। पंचायत के अधीनस्थ कई पोषक गांवों में इस योजना से किसानों ने बंजर भूमि पर गेंहू की खेती कर हरित क्रांति ला दिया है। इसके पूर्व वर्षा पर आधारित धान की खेती के बाद जमीन यूं ही बंजर पड़ी रहती थी। इन बंजर पड़ी जमीन को हरा भरा करने और मौसम आधारित फसलों की खेती के लिए जेएसएलपीएस की पहल पर दो तीन वर्ष पूर्व सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना की व्यवस्था की गई। किसान इस योजना का लाभ लेकर बड़े पैमाने पर गेंहू सहित कई अन्य तरह की रबी की खेती कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र बदवारा पंचायत रबी की खेती से गुलजार लग रहा है। यहां कई एकड़ में किसानों द्वारा गेहूं की खेती की जा रही है। खेतों में गेहूं की हरियाली देखते ही बनती है।
भूमिगत पाइप लाइन से की जाती है सिंचाई
बेंगाबाद प्रखंड के बीपीएम संजय कुमार ने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत बदवारा पंचायत में सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई हेतु 9 इकाई स्थापित की गई है। प्रति इकाई से 10 से 15 एकड़ जमीन पर किसान गेहूं की खेती कर रहे हैं। प्रत्येक इकाई हेतु 15 सोलर लगाया गया है। जिसकी क्षमता 5000 वाट होती है। सोलर सिस्टम आधारित स्थान पर एक - एक पंप हाउस बनाया गया है। इस हाउस में मशीन तथा सिंचाई संबंधित सामग्री रखी जाती है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी निगरानी की जाती है। खेती योग्य भूमि में भूमिगत पाइप लाइन से पानी को लिफ्ट कर सिंचाई की जाती है। सभी इकाई नदी के किनारे स्थापित की गई है। नदी में लाभुकों के द्वारा पानी को रोक कर अथवा गड्ढा बनाकर सोलर पाइप के माध्यम से सिंचाई की जा रही है। इस योजना के तहत लगभग 250 से लेकर 300 किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें बरमनबहियार, रहमतनगर, कोल्हरिया, करमुटांड़, होथबोर, बदवारा, पीपरीटांड़ आदि गांव के किसान शामिल हैं। कहा कि किसान मुख्य रूप से बड़े पैमाने पर सब्जी तथा गेहूं की खेती कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।