सोशल ऑडिट कार्यकर्ता का परिवार मिलन समारोह
बिरनी के डबरसैनी पहाड़ पर सोशल ऑडिट यूनिट गिरिडीह के सदस्यों ने कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने बताया कि सोशल ऑडिट कार्यकर्ता मजदूरों के अधिकारों के लिए...
बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के डबरसैनी पहाड़ पर रविवार को सोशल ऑडिट यूनिट गिरिडीह जिला इकाई के सदस्यों ने कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट के कार्यकर्ता मजदूरों के हक अधिकार के लिए लड़ते हैं परन्तु आज उन कार्यकर्ताओं को अपना मानदेय लेने के लिए लड़ना पड़ रहा है। इस दौरान भीमलाल साहू, जागो फाउण्डेशन के सचिव वैजनाथ वर्मा, प्रदीप ठाकुर, कृष्णा प्रसाद वर्मा, सिकंदर प्रसाद वर्मा, बालेश्वर साव, रामप्रसाद राणा, योगेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय राणा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, रवि राणा, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, कपिलदेव शर्मा, विजय राम, संजय दास, बहादुर राम, रोहन रविदास, जेबा प्रवीण, आइसा प्रवीण, मंजू देवी, लक्ष्मी पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।