तीन पर्यवेक्षिका और 156 सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित
बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से यह स्मार्टफोन आंगनबाड़ी कार्यों को ऑनलाइन...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को महिला पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख मीना देवी और सीओ प्रियंका प्रियदर्शी मुख्य रूप से उपस्थित थी। सीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी से संबंधित कार्यों को निष्पादन करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से स्मार्टफोन दिया गया है। सेविका और महिला पर्यवेक्षिका को ऑनलाइन विभागीय कार्य करने में दिक्कत हो रही थी। स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से सेंटर खुलने से लेकर पोषाहार खिलाने एवं सेंटर में बच्चों की उपस्थिति तक फोटोग्राफी कर स्मार्टफोन फोन से ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है। जिससे सेंटर के संचालन में पारदर्शिता होगी। कहा कि 156 आंगनबाड़ी सेविका और 3 महिला पर्यवेक्षिका को स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। सीओ ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से सेविका सेंटर संचालन की लाइव फोटो ऑनलाइन में टैग करेगी। मौके पर सीओ ने सेविका को पोषण माह से संबंधित जानकारी दी है। कहा कि सेक्टर प्रखंड और जिला स्तर पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए 15, 16, 17 अप्रैल को पाककला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पौष्टिक से भरा व्यंजन तैयार करनेवाली सहायिकाओं का भी चयन किया जाएगा। बतला दें कि आंगनबाड़ी से संबंधित कार्यों को ऑनलाइन की सुविधा के लिए सेविका ने सरकार से स्मार्टफोन की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।