Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहSkill Graduation Ceremony Held at Parsvnath Private ITI in Giridih

दीक्षांत समारोह में सफल प्रशिक्षुओं को मिला सर्टिफिकेट

गिरिडीह के बक्सीडीह रोड स्थित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में शनिवार को कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सत्र 2022-24 के सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 Oct 2024 01:33 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में डीजीइटी दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2022-24 के सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता आलोक रंजन, संस्थान के संस्थापक राजेंद्र वर्मा, अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य चन्दन सिन्हा व बीसी अजय कुमार ने किया। इस दौरान सत्र 2022-24 में 94 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर कॉलेज टॉपर रहे मो शहनवाज आलम, सुजीत कुमार दास व सूरज कुमार चौधरी को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थान प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा व रूपेश चौधरी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही संस्थान के द्वारा स्किल के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराए जाने की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। मौके पर संस्थान के डायरेक्टर रिंकेश कुमार, संस्थान के डायरेक्टर जावेद अख्तर, प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, प्रशिक्षक रूपेश चौधरी, संतोष कुमार राणा, महेश महतो, हसन तोहीद, उज्जवल गुप्ता, फिरोज अख्तर, संतोष पासवान सहित अन्य प्रशिक्षक व छात्र मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें