Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSkill Development Initiatives in Giridih Employment Opportunities and Training Programs

रोजगार से जुड़ने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को करें प्रेरित: बिरुआ

गिरिडीह में शुक्रवार को जिला कौशल समिति की बैठक हुई। इसमें बिजय सिंह बिरुआ ने कौशल विकास के लिए कार्य योजना बनाने और प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। जिले में 14 प्रशिक्षण केन्द्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 1 March 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार से जुड़ने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को करें प्रेरित: बिरुआ

गिरिडीह। गिरिडीह एसी बिजय सिंह बिरुआ ने शुक्रवार को जिला कौशल समिति की बैठक की। जिसमें उन्होंने विभागों को अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने और रोजगार से जुड़ने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले में अवस्थित कारखाना, अस्पताल, मॉल और वितीय संस्थान जिसे भी कुशल कर्मी की आवश्यकता है, वो जिला में प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षण सेवा प्रदात्ता से संपर्क कर सकते हैं। कहा कि कारखाना, अस्पताल, मॉल, होटल, व्यवसाय, हेवी व्हीकल व उसकी मरम्मत करना सहित रोजगार के अन्य साधन हैं। इसे ध्यान में रखकर कौशल विकास केन्द्रों में लोगों को प्रशिक्षित करें।

जिला कौशल समन्वयक नवलेश निहार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, बिरसा एवं एक्सेल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि जिले में कुल संचालित प्रशिक्षण केन्द्र 14 हैं। संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों में अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे सिलाई, कम्प्यूटर, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रोनिक्स, लोजिस्टिक, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग आदि रोजगार के अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। कौशल पदाधिकारी रवि शंकर ने कहा कि झारखण्ड के युवाओ के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता कौशल विकसित करना, युवाओं की रोजगार की क्षमता में वृद्धि करना, उन्हें झारखंड व भारत के आर्थिक विकास के लिए सशक्त बनाना योजना का मुख्य उद्देश्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें