आंधी-बारिश से घरों के छप्पर उड़े
पीरटांड़ प्रखंड के सिमरकोढ़ी पंचायत में तेज आंधी बारिश से कई गांवों में नुकसान हुआ है। करमाटांड़ और जमदाहा गांव में फसलें और घरों के छप्पर बर्बाद हुए हैं। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने मुआवजे का आश्वासन...

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखंड के सिमरकोढ़ी पंचायत में कई गांवों में बुधवार रात तेज आंधी बारिश आने से काफी नुकसान हुआ है। बारिश से जहां फसलों का नुकसान हुआ है वही आधा दर्जन घरों के छप्पर उजड़ गए हैं। सबसे अधिक नुकसान करमाटांड़ व जमदाहा गांव में हुआ है। गांव के शिवशंकर टुडू, हबीनाथ मराण्डी, टीकाराम मराण्डी सहित कई लोगों के घर उजड़ गए हैं। साथ ही घर का सामान भी बर्बाद हुआ है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि युसूफ अंसारी ने क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया तथा उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो से बात कर मुवावजा देने की मांग की है।
इधर तेज आंधी बारिश से जेठुआ फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।