Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSevere Drinking Water Crisis in Bali Dih Village Over 50 Wells Defunct

सरिया के बलीडीह गांव में 07 चापाकल में 03 खराब

सरिया नगर पंचायत के बलीडीह गांव में ग्रामीणों को पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में कुल 07 चापाकल हैं, जिनमें से 03 खराब हो चुके हैं। गर्मी के मौसम में पानी की कमी से लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 12 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
सरिया के बलीडीह गांव में 07 चापाकल  में 03 खराब

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया नगर पंचायत के बलीडीह गांव में ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव के आधे चापाकल खराब हैं, जबकि नल-जल योजना का एक भी जलमीनार स्थापित नहीं है। चापाकल खराब हैं। बता देना सार्थक होगा कि बलीडीह गांव की आबादी लगभग 4000 की है। मंडल, यादव, पासवान बाहुल्य इस गांव में कई टोले भी हैं। बीते कई महा से उक्त गांव के ग्रामीण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। खासकर रविदास टोला, अंसारी टोला तो पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। बता दें कि इस गांव में नल-जल योजना के तहत जलमीनार नहीं लगाया गया है।

पूरे गांव में 07 चापाकल हैं, जिसमें 03 खराब हैं। जिसमे शिव मंदिर के पास एक चापाकल, दूसरा प्राइमरी स्कूल में व तीसरा रविदास टोला में खराब है। शिव मंदिर के नजदीक के कई परिवार हैं जिन्हें भारी गर्मी में आधा किमी दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। जानकारी मिली है कि गर्मी शुरू होते ही गांव में पेयजल की समस्या शुरू हो गई है। अधिकतर चापाकल खराब है। लोगों का कहना है कि विभाग को जल्द ही पानी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। इस गांव की आबादी करीब तीन किमी में फैली है। आरोप है कि करीब 4000 की आबादी वाले इस गांव के साथ पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि और अब नगर पंचायत के अधिकारी सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। बलीडीह गावं के उर्दू मिडिल स्कूल की छात्राओं ने बताया कि स्कूल की बोरिंग धंस गई है जिसके चलते हमलोगों को पानी लाने या पीने के लिए 100 मीटर दूर जाना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें