दो कार के बीच टक्कर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
बेंगाबाद-देवघर एनएच पथ पर शनिवार रात को दो कारों के बीच भीषण टक्कर हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। एक कार का चालक नशे में था,...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-देवघर एनएच पथ पर शनिवार देर रात को दो कार के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। एनएच पथ पर हुए भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमे राजधनवार के ओमनी कार में सवार महफूज शाह, हाजी शमसूल, मो असलम, सरजहान खातून, शकीला खातून, इलियास शाह, कुलसुम खातून सहित अन्य लोग शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि राजधनवार से दो अलग अलग वाहनों से लोग मधुपुर के नईयाडीह रिश्तेदार के यहां गए थे और रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार कार्यक्रम के बाद राजधनवार वापस लौट रहे थे। इस बीच फिटकोरिया मोड़ के पास बेंगाबाद से मधुपुर की ओर जा रही एक दूसरी ओमनी कार को सीधी टक्कर मार दिया। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद घायलों के चीख पुकार से स्थानीय लोग जमा हो गए। फिर लोग राहत कार्य में जुट गए। दूसरे कार के चालक के नशे में धुत होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और दूसरे कार को सीधी टक्कर मार दिया। कार चालक भी घायल हुआ हैं। जिसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने दुर्घटनग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।