डाउन होने की वजह से आवेदन ऑनलाइन नहीं
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान पेंशन योजना में सर्वर डाउन होने की वजह से महिलाएं अपना आवेदन ऑनलाइन नहीं कर पा रही हैं, जिसके कारण वे पंचायत भवन से निराश होकर घर वापस लौट रही हैं।
बिरनी, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान पेंशन योजना में सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। महिलाएं परेशान होकर पंचयात भवन से बैरंग वापस लौट रही हैं। मंगलवार को सर्वर में थोड़ा बहुत सुधार हुआ तो कुछ पंचायतों में 5-10 आवेदन ऑनलाइन हुआ। वहीं दूसरी ओर मनकडीहा पंचायत भवन में एक मात्र सीएससी होने की वजह से मात्र 5 आवेदन ऑनलाइन हो पाया। हालांकि पंचायत भवन में सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी परन्तु सीएससी केंद्र के स्टाफ मौजूद नहीं रहने से काफी हंगामा होते देखा गया। जानकारी देते हुए 20 सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसे लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। महिलाएं अपना खेती का काम छोड़ कर पंचायत भवन में फॉर्म लेकर इधर उधर घूम रही हैं परन्तु यहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं है जिस वजह से महिलाओं को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड ने 6 सीएससी केंद्र, 5 पंचायत सहायक एवं एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। पंचायत भवन में एक सीएससी एवं एक पंचायत सहायक उपस्थित है। पर्यवेक्षक सहित सभी अपनी जिम्मेदारी छोड़ फरार हैं। ऐसे में दूर दराज से पंचायत भवन पहुंची महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 20 सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा ने कहा 3 दिनों तक सर्वर ने परेशान किया अब जब सर्वर ठीक हुआ तो स्टाफ फरार चल रहे हैं। उन्होंने मामले को लेकर बीडीओ सुनील वर्मा से शिकायत की है। जिस पर बीडीओ वर्मा ने कहा जांच कर समस्या का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।