बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर खंडोली मोड़ पर एक सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। बाइक सवार गिरिडीह शहर से बेंगाबाद की ओर जा रहे थे, जब...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर शनिवार शाम खंडोली मोड़ पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को एनएचआई के एम्बुलेंस से इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। इसमें भलकुदर पंचायत के नैयाडाबर के आकाश किष्कु, विकास किष्कु और रंगामाटी के राकेश मुर्मू शामिल हैं। बताया जाता है कि गिरिडीह शहर से उक्त तीनों एक बाइक से बेंगाबाद की ओर जा रहा था। खंडोली मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया वाहन से चकमे खाकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।