खड़े ट्रक में पीछे से बाइक ने टक्कर मारी, घायल
बेंगाबाद में रविवार रात को एक बाइक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद गिरिडीह एनएच पथ पर रविवार रात बनहती के पास खड़े ट्रक में एक बाइक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार बाघरा गांव का रहनेवाला है। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि एफसीआई गोदाम से अनाज लेकर ट्रक गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर जा रहा था। बनहती के पास ट्रक का ईंधन खत्म हो गया। ट्रक मुख्य सड़क पर खड़ा था। इस बीच गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर जा रही बाइक खड़े ट्रक में पीछे टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।