दो वाहनों में टक्कर में चार लोग घायल
बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर पेसराटांड़ के पास एक चारपहिया वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सामुदायिक अस्पताल लाया गया और फिर...
बेंगाबाद। बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर शुक्रवार दोपहर पेसराटांड़ के पास चारपहिया वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें नवडीहा ओपी के गोविंदाटांड़ की दुलारी देवी, बेंगाबाद हुंडरदतवा की सुनिता देवी, रोहित वर्मा और नंदनी कुमारी शामिल हैं। घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लोगों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर चालक चार पहिया वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदाटांड़ से चार लोग एक बाइक से हुंडरदतवा जा रहा था। इस बीच पेसराटांड़ के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को धक्का मार दिया। अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।