शांतिपूर्ण तरीके से सेविका का किया गया चयन
खोरीमहुआ में सेविका चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल छह लोगों ने आवेदन दिया। कुमारी ममता वर्मा को 28 अंक मिले और उन्हें सेविका पद पर चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया में जाति की...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। सेविका चयन को लेकर जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के भंडारो स्थित गणेश मंदिर में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन कर सेविका का चयन किया गया। ग्राम सभा के दौरान कुल छह लोगों ने सेविका चयन के लिए आवेदन भरा। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी ने लोगों की चयन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। सभी छह आवेदन को लोगों ने फॉर्म भरकर दिया। मौके पर ही चयन कमेटी द्वारा सबकी जांच की गई। जिसमें कुमारी ममता वर्मा को 28 अंक, मुन्नी कुमारी तथा अंशु प्रिया को 25-25 अंक बाकी दो आवेदन कर्ता क्रमशः गायत्री देवी व रिंकी देवी को इससे भी कम अंक प्राप्त हुए। आवेदन कर्ता में कुमारी ममता वर्मा पोषण सखी तथा गायत्री देवी सहायिका शामिल थी। चयन की प्रक्रिया जाति की बहुलता को देखते हुए किया गया। हालांकि शांतिपूर्ण तरीक़े से चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। वहीं सबसे अधिक अंक प्राप्त करनेवाली कुमारी ममता वर्मा को भंडारो-1 के लिए सेविका पद पर चयन किया गया। मौके पर जमुआ सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ संजय पांडेय, महिला पर्ववेक्षिका पूनम कुमारी, यशवंत वर्मा, श्यामसुंदर वर्मा, नारायण साव, स्थानीय प्रभारी प्रधानाध्यपक दामोदर वर्मा, ए एन एम आराधना कुमारी, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जितनी देवी, कमलेश यादव, बासुदेव प्रसाद वर्मा, शिवशंकर प्रसाद वर्मा, गणपत महतो, राजेन्द्र वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, अशोक कुमार वर्मा सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।