Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSelection of Anganwadi Helper Fails Due to Lack of Qualified Candidates in Turkatappa Village

तुरकतुप्पा गांव में नहीं हो सका सहायिका का चयन

गांडेय प्रखंड के तुरकतप्पा गांव में आंगनबाड़ी सहायिका का चयन योग्य लाभुक नहीं मिलने के कारण नहीं हो सका। तीन महिलाओं ने आवेदन किया, लेकिन कोई भी मैट्रिक पास नहीं थी। सीडीपीओ मो हुसैन ने बताया कि नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 22 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
तुरकतुप्पा गांव में नहीं हो सका सहायिका का चयन

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के तुरकतप्पा गांव में आंगनबाड़ी सहायिका का चयन योग्य लाभुक नहीं मिलने के कारण से नहीं हो सका। गांडेय अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ मो हुसैन ने पत्राचार के माध्यम से इसकी जानकारी जिला कार्यालय को भेजी है। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तुरकतप्पा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में शुक्रवार को सहायिका चयन के लिए प्रभारी सीडीपीओ मो हुसैन, बाल विकास विभाग के कर्मचारी, संबंधित क्षेत्र की पर्यवेक्षिका सहित अन्य लोग पहुंचे थे। सहायिका चयन के लिए तीन महिलाओं ने आवेदन दिया। प्रभारी सीडीपीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को सहायिका चयन की अहर्ता के विषय जानकारी दी। जिसमें आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होना, पोषक क्षेत्र की बहु होना आवश्यक है। तीनों आवेदिका में किसी ने भी मैट्रिक पास का प्रमाण-पत्र जमा नहीं किया। जिससे आंगनबाड़ी में सहायिका का चयन नहीं हो सका। इस विषय में गांडेय सीओ मो हुसैन ने कहा कि तुरकतुप्पा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका चयन के लिए तीनों आवेदिका में कोई भी सहायिका चयन की अहर्ता को पूरा नहीं कर सकी। जिससे सहायिका का चयन नहीं हो सका। विभाग से आदेश मिलने पर उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में पुनः सहायिका चयन के लिए ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें