Search for Missing Mother and 3-Year-Old Daughter in Bengabad बच्ची को लेकर महिला तीन दिनों से गायब , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSearch for Missing Mother and 3-Year-Old Daughter in Bengabad

बच्ची को लेकर महिला तीन दिनों से गायब

बेंगाबाद में एक 25 वर्षीय महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी तीन दिनों से गायब हैं। महिला शनिवार सुबह अपनी बेटी को लेकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। परिजनों ने पुलिस में आवेदन देकर उनकी खोजबीन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 13 May 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
बच्ची को लेकर महिला तीन दिनों से गायब

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। तीन वर्षीया बच्ची के साथ एक महिला तीन दिनों से गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी मां-बेटी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मां व उसकी बेटी का सुराग नहीं मिलने पर सोमवार को उसके परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है। यह मामला मोतीलेदा पंचायत के एक बस्ती से जुड़ा हुआ है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे 25 वर्षीया महिला अपनी तीन वर्षीया बेटी को लेकर घर से निकली थी। काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। परिजन उन दोनों की खोजबीन की लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं मिला।

कहा कि स्थानीय स्तर पर दोनों का पता नहीं चलने के बाद सगे संबंधियों के यहां भी उन दोनों की खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा। इस घटना से परेशान परिजन बेंगाबाद पुलिस को आवेदन देकर इस मामले में आवश्यक पहल करने की मांग की है। हालांकि परिजनों ने आशंका जताई है कि वह किसी व्यक्ति के साथ बच्ची को लेकर गायब हो गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।