Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSearch Continues for Missing Man in Dam for 5th Day Amid Challenges

डैम में डूबे व्यक्ति की 5 वें दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

बगोदर में डैम में डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम ने शुक्रवार को प्रयास जारी रखा। डूबे व्यक्ति के कपड़े नहीं होने और सही लोकेशन न मिलने के कारण खोज में मुश्किलें आ रही हैं। परिजनों का रो-रोकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 18 Jan 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on

बगोदर, प्रतिनिधि। डैम में डूबे व्यक्ति का शुक्रवार को 5 वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डैम में डूबे व्यक्ति के शरीर में पूरा कपड़ा नहीं होना एवं डूबे हुए जगह का एक्जेट लोकेशन नहीं होना उसका सुराग नहीं मिलने का प्रमुख कारण माना जाना जा रहा है। वैसे डैम में डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए देवघर से आई एनडीआरएफ टीम का शुक्रवार को प्रयास पूरे दिन जारी रहा। इधर, डैम में डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। इधर एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि डूबे व्यक्ति की सुराग जुटाने के लिए हर वह प्रयास किया जा रहा है जो जरूरी है। एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि डैम में डूबे व्यक्ति की सुराग के लिए शुक्रवार को चौथे दिन भी खोजी अभियान चलाया गया। हालांकि इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पानी गंदा होने एवं ठंड के कारण भी अभियान में कुछ परेशानियां हो रही है। बताया कि डीप ड्राइव सिस्टम से भी तलाश की गई मगर किसी तरह से सफलता नहीं मिली।

बता दें कि 13 जनवरी को दिन के तीन बजे के करीब बगोदर के खंभरा गांव स्थित डैम में नहाने के दौरान गांव के ही 52 वर्षीय तुलेश्वर सिंह डूब गए थे। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए अपने स्तर से प्रयास भी किया था। मगर ग्रामीणों को भी कोई सुराग नहीं मिल पाई थी। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी पहुंची हुई थी और मामले का जायजा लेने के बाद डैम में डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम से मदद लेने के लिए पहल की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें