डैम में डूबे व्यक्ति का तीसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग
बगोदर में, 52 वर्षीय तुलेश्वर सिंह 13 जनवरी को डैम में डूब गए थे। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने तीन दिनों तक खोज अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरे के कारण अभियान स्थगित कर दिया...
बगोदर, प्रतिनिधि। डैम में डूबे व्यक्ति का तीसरे दिन बुधवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डैम में डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए देवघर से आई एनडीआरएफ की टीम पूरे दिन खोज अभियान में जुटी रही। सफलता नहीं मिलने पर डीप ड्राइव सिस्टम से भी तलाश की गई मगर किसी तरह से सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने के कारण टीम को तलाशी अभियान स्थगित करना पड़ा। अब गुरूवार को सुबह में एक बार फिर से डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए टीम के द्वारा डैम में अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि एक दिन पूर्व मंगलवार को भी एनडीआरएफ की टीम के द्वारा डूबे व्यक्ति की तलाश में डैम में अभियान चलाया गया था। बोकारो से आए गोताखोरों ने भी डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए अभियान चलाया था। लेकिन सफलता नहीं मिली थी। बता दें कि 13 जनवरी को दिन के तीन बजे के करीब बगोदर के खंभरा गांव स्थित डैम में नहाने के दौरान गांव के ही 52 वर्षीय तुलेश्वर सिंह डूब गए थे। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए अपने स्तर से प्रयास भी किया था। मगर ग्रामीणों को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया था। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी पहुंची हुई थी और मामले का जायजा लेने के बाद डैम में डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम से मदद लेने के लिए पहल की गई थी। इधर डैम में डूबे व्यक्ति की एनडीआरएफ के द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह पूरे दिन डटे रहे। इधर तलाशी अभियान के दौरान खंभरा व आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी। इधर डूबे व्यक्ति का तीसरे दिन भी किसी तरह का सुराग नहीं मिलने से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।