डुमरी से इंद्रजीत जायसवाल का नामांकन रद्द
डुमरी विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से 1 का नामांकन रद्द कर दिया गया। इंद्रजीत जायसवाल का नामांकन भाजपा से संबंधित...
डुमरी। डुमरी विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की बुधवार को स्क्रूटनी की गई। डुमरी विधानसभा चुनाव के लिए 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था जिसमें 1 अभ्यर्थी का नामांकन प्रपत्र पूर्ण नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शहजाद परवेज ने बताया कि स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित थी। सभी अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक उपस्थित थे। 13 अभ्यर्थियों के द्वारा कुल 27 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें एक अभ्यर्थी इंद्रजीत जायसवाल का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इन्होंने एक सेट में ही भाजपा पार्टी से नामांकन निर्देशन पत्र दाखिल किया था जिसने प्रपत्र ए एवं बी नहीं उपलब्ध होने के कारण उनका नामांकन रद्द किया गया है। शेष 12 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया। जिसमें झामुमो से बेबी देवी, आजसू से यशोदा देवी, जेएलकेएम से जयराम कुमार महतो, राजमो से अब्दुल मोबिन रिजवी, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से विजय कुमार महतो, लोकहित अधिकार पार्टी से मोहन लाल साव, आपकी विकास पार्टी से रकीब आलम, स्वाभिमान पार्टी से हरि प्रसाद महतो, निर्दलीय बैजनाथ महतो, मंसूर अंसारी, रोशन लाल तुरी और शिव शंकर महतो शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।