Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsScience Exhibition at St Paul s High School Students Showcase 25 Innovative Projects

कबाड़ से जुगाड़ कर बच्चों ने बनाए एक से एक प्रोजेक्ट

बगोदर के संत पॉल्स हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने 25 विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 1 March 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
कबाड़ से जुगाड़ कर बच्चों ने बनाए एक से एक प्रोजेक्ट

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा स्थित संत पॉल्स हाई स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, प्रमुख आशा राज आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर एक से बढ़कर एक कुल 25 मॉडल प्रदर्शित किया। बच्चों के द्वारा लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी का अतिथियों ने जायजा लिया एवं मॉडल प्रदर्शनी के लिए बच्चों की तारीफ की। बच्चों के द्वारा सोलर सिस्टम, मॉडर्न सिटी, पौलुशन कंट्रोल सिस्टम, सेव वाटर, स्मार्ट सिटी, रोड सेफ्टी आदि से संबंधित प्रोजेक्ट बनाया गया था। मौके पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए प्रोजेक्ट बेहतरीन रहा। एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट से बच्चों में छुपा हुआ टैंलेंट दिखता है। विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों शिल्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके स्कूल के डायरेक्टर मो हाफीज अंसारी, कैलाश महतो, सिकंदर अली, इश्तियाक अंसारी, शिक्षक - शिक्षिकाओं में प्रधानाध्यापक सुखदेव सिंह, निशा कुमारी, जितेन्द्र कुमार, मंटू कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें