Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSchool Roof Plaster Falls in Giridih No Injuries Reported

स्कूल के छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, हादसा टला

गिरिडीह के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जोकटियाबाद में छत का प्लास्टर गिर गया, लेकिन कोई छात्र घायल नहीं हुआ। घटना सुबह 6.45 बजे हुई। पिछले दो-तीन सालों से छत पर पानी जमा होने के कारण प्लास्टर कमजोर हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 7 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल के छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, हादसा टला

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जोकटियाबाद में छत से प्लास्टर टूटकर गिर गया, गनीमत थी कि बच्चे क्लासरुम में नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना मंगलवार सुबह 6.45 बजे के करीब हुई है। ग्रामीण अर्जुन पासवान, प्रदीप पासवान आदि ने बताया कि वे लोग सुबह में स्कूल के बाहर ही थे। क्लास रुम से आवाज आने पर कई ग्रामीण स्कूल गए तो देखा कि प्लास्टर टूट कर गिरा हुआ है। बताया कि उस समय कुछ बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे, जो बाहर खेल रहे थे। बताया गया कि प्रावि जोकटियाबाद में पिछले दो तीन साल से छत पर बारिश का पानी डंप हो जाता है।

इस कारण बारिश होने पर क्लासरुम में कहीं-कहीं पानी टपकता है। जिस स्थान पर पानी का जमाव होता है। वहां प्लास्टर के कमजोर हो जाने के कारण छत का प्लास्टर अब टूटकर गिरने लगा है। इससे अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। घटना के बाद प्रभारी प्राचार्य अर्जुन दास ने बताया कि सोमवार दोपहर को ही छत से प्लास्टर टूट कर गिरा है। बताया कि बारिश में छत से पानी टपकता है। इसकी लिखित सूचना दो साल पहले बीईईओ कार्यालय में दे दी गई है। बताया कि प्लास्टर टूट कर गिरने के बाद उस क्लासरुम में कक्षा का संचालन बंद कर दिया गया है। बताया कि उप्रावि जोकटियाबाद में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है। यहां 87 बच्चे नामांकित है। दो क्लास रुम है। एक क्लास रुम के डैमेज होने से अब एक ही क्लास रुम में बच्चों को बैठना पड़ रहा है। निरीक्षण को पहुंचे पदाधिकारी घटना के बाद मंगलवार को ही प्रखंड के बीपीओ अरविंद कुमार राय, एई व जेई उप्रावि जोकटियाबाद पहुंचे और निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने स्कूल की छत पर चढ़कर भी स्थिति को देखा। बीपीओ ने बताया कि स्कूल का भवन जर्जर नहीं है। छत पर बारिश का पानी डंप हो जा रहा है। कहा कि ग्रांट की राशि से छत रिपेयरिंग का काम एक-दो दिनों में शुरु कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें