सरहुल : मांदर की थाप पर झूमे विधायक
डुमरी में सरहुल पूजा समिति द्वारा तुलसीटांड़ में सरहुल पूजा का आयोजन किया गया। नायके चेड़गा सोरेन ने पूजन संपन्न कराया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण और संथाली सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। आदिवासी समुदाय ने...

डुमरी, प्रतिनिधि। मरांग बुरू पुतरीगढ़ सरहुल पूजा समिति सुरही निमियाघाट द्वारा तुलसीटांड़ में बुधवार को सरहुल पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान नायके चेड़गा सोरेन ने पूजन संपन्न कराया। पूजन विधान के बाद बहा अतांड़, प्रसाद वितरण एवं संथाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर आदिवासी महिला-पुरूषों और युवक-युवतियों ने मांदर की थाप पर सामूहिक नृत्य किया। आदिवासी समाज के लोगों ने प्रकृति के संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो भी पहुंचे और समाज के लोगों के साथ मांदर बजाकर कार्यक्रम में सम्मलित हुए। कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत किस्कू, सचिव बजल हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष भोला बेसरा सहित आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मण्डल, गंगाधर महतो, रवीन्द्र कुमार, सुभाष पंडित, पुतरीगढ़ डैम निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंदु बरनवाल युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, सनाउल्लाह अंसारी, दीपक जैन आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।