Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSariya Faces Infrastructure Crisis Lack of Water Supply and Dangerous Electric Wires

सरिया का एफसीआई रोड मूलभूत सुविधाओं से वंचित

सरिया में एफसीआई रोड और मोहल्ला अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पानी की पाइपलाइन नहीं होने से जल आपूर्ति की कमी है। बिजली के नंगे तार और कच्ची नालियों की स्थिति खतरनाक है, जिससे दुर्घटनाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 15 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

सरिया। सरिया बाजार की ह्रदयस्थली माने जानेवाली व तीन सड़कों स्टेशन रोड, कांगड़ी स्कूल रोड एवं विवेकानन्द रोड को एक दूसरे से जोड़नेवाले प्रमुख एफसीआई रोड एवं मोहल्ला अब तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अब तक इस सड़क में वाटर सप्लाई का पाईप तक नहीं बिछाया गया है जिससे लोगों को वाटर सप्लाई की सुविधा नहीं मिली है। जबकि सरिया नगर पंचायत बने लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं। एफसीआई रोड की पहचान अब बिजली के नंगे झूलते तार व कच्ची नालियों में बहता बदबूदार पानी से होती है। मतलब साफ है कि करीब 3000 फिट में फैली इस सड़क में बिजली का कवर तार नहीं लगा है। पुराने जमाने से चला आ रहा जर्जर व नंगा तार पूरी तरह जानलेवा बन गया है। बरसात के दिनों में करंट प्रवाह हो रहे तारों का टूटना आम बात है। जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। इस मार्ग की नालियों से होकर पूरे बाजार का पानी बहता है लेकिन करीब 600 फिट नाली कच्ची है जिसमे बहता पानी बदबू देता है। जिससे लोगों को आने-जाने में अपनी नाक पर रुमाल रखना पड़ता है। जहां तक सड़क की बात है तो 2014 में करीब आधा किमी पीसीसी सड़क बनी थी जो 10 साल बाद आधी जर्जर हो चुकी है क्योंकि सड़कों से सटे नाली कच्ची होने के कारण अंदर से पानी पीसीसी के कंक्रीट को ढीला कर दिया है। लेकिन जिन स्थानों पर पक्की नाली बनी है वहां 10 साल भी सड़क सुरक्षित है। फिर भी इस स्थान पर पक्की नाली व मजबूत सड़क की घोर जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें