मरांग बुरु बचाओ के साथ आदिवासियों का महजुटान आज
पीरटांड़ में संताल आदिवासियों ने मरांग बुरु को बचाने और अतिक्रमण हटाने के लिए महाजुटान किया। आदिवासी संगठन द्वारा आयोजित रैली में हजारों लोग शामिल होंगे, जो अपने हक अधिकार की मांग करेंगे। कार्यक्रम...

पीरटांड़। झारखंड-बिहार की धरोहर पारसनाथ में मरांग बुरु बचाओ अतिक्रमण हटाओ के नारे के साथ संताल आदिवासियों का महजुटान होगा। मरांग बुरु पारसनाथ अपने हक अधिकार के लिए झारखण्ड के अलावा बिहार के आदिवासी बुधवार को रैली व सभा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगे। आदिवासी संगठन द्वारा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया जाता है कि सम्मेदशिखर पारसनाथ में संताल आदिवासी अपने हक अधिकार के लिए बुधवार को आवाज बुलंद करेंगें। निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को मधुबन फुटबाल मैदान में हजारों हजार संताल आदिवासियों का महाजुटान होगा। ढोल, नगाड़े, मांदर व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ मधुबन मुख्य मार्ग में विशाल रैली निकाली जायेगी। रैली मधुबन मुख्य मार्ग होते हुए पहाड़ तलहटी स्थित दिशोम मांझी थान तक जायेगी। जहां धर्मसभा का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर आदिवासी संगठन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। आदिवासी संगठन द्वारा पारसनाथ पर्वत पर सरकारी अथवा गैर मजरुआ जमीन पर अतिक्रमण हटाने तथा मरांग बुरु में स्थित आदिवासियों का पूजा स्थल दिशोम मांझी थान जुग जाहेर थान में हक़ अधिकार की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।