नियमों की अनदेखी कर विवाह भवन का संचालन
बिरनी में शादियों का समय है, लेकिन विवाह भवनों में सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। संचालक सिर्फ डेकोरेशन पर ध्यान दे रहे हैं, जबकि पार्किंग, फायर सुरक्षा और आपात स्थिति की कोई व्यवस्था नहीं है।...
बिरनी। इन दिनों शादियां का लगन जोरों पर है। घरों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है वहीं कुछ लोग होटल बुक कर रहे हैं तो कुछ विवाह भवन और मैरेज गार्डेन को बुक कर रहे हैं। प्रखण्ड में संचालित विवाह भवन के संचालक नियमों की अनदेखी कर अपनी जेब भर रहे हैं। विवाह भवनों में न पार्किंग हैं न आग से निपटने की पूरी तैयारी। यहां तक कि फायर एस्टींग्यूशर भी किसी विवाह भवन में नहीं है। प्रखण्ड के जिम्मेदार अधिकारी मामले को लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उन्हें इसकी चिंता तब होगी जब कोई हादसा हो जाएगा। शादी-ब्याह की खुशियों के बीच विवाह भवनों में सुरक्षा और व्यवस्था की पड़ताल करने पर पता चला कि 8-10 फीट चौड़ी गली में एक मंजिला इमारत विवाह भवन बन गया है। इसके बेसमेंट में स्टेज बनते हैं और खान-पान की व्यवस्था होती है। पार्किंग की कोई जगह विवाह भवन संचालक ने नहीं बनाई है। पूरे विवाह भवन में न तो फायर एस्टींग्यूशर हैं और न ही विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पाइपलाइन ही बिछी है। सघन आबादी वाले क्षेत्र में यह विवाह भवन बेखौफ चल रहा है। निकास और प्रवेश का रास्ता भी अलग-अलग नहीं है। प्रखण्ड के विवाह भवन संचालक सुरक्षा व्यवस्थाओं की अनदेखी करते हुए सिर्फ डेकोरेशन पर फोकस करते हैं। विवाह भवन बुक करनेवाले लोगों की भी नजर सिर्फ डेकोरेशन पर होता है। उन्हें भी सुरक्षा की कोई परवाह नहीं रहती है। बुक करनेवाले लोगों की मजबूरी भी है कि प्रखण्ड के किसी भी विवाह भवन में आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिस वजह से उन्हें इसी में से किसी को बुक करना पड़ता है। विवाह भवन संचालक बुकिंग करते समय शादी विवाह वाले से मोटी रकम वसूल करते हैं लेकिन अधिकांश विवाह भवन में वसूली की गई रकम के अनुरूप सुरक्षा के विशेष इंतजाम नहीं होते हैं। इससे नियमों के उल्लंघन का मामला साफ उजागर हुआ दिखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।