Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRSS Organizes Health Camp in Giridih for Community Wellness

आरएसएस ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

गिरिडीह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत पांडेयडीह मैगजीनिया सेवा बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। चिकित्सकों ने बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 15 Jan 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह के द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को पांडेयडीह मैगजीनिया सेवा बस्ती में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ कुलदीप नारायण, डॉ आकांक्षा पोद्दार, डॉ भैरव कांत एवं डॉ राजेश पोद्दार ने शिविर में पहुंचे बुजुर्ग पुरुष, महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जांचोंपरांत उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गई। मौके पर आरएसएस झारखंड के प्रांत प्रचारक गोपाल जी ने चिकित्सकों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं मकर संक्रांति के सुअवसर पर सेवा बस्ती में निवास करनेवाले लोगों के बीच संघ ने चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का वितरण किया। मौके पर गोपाल जी ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार हमारी विविधतापूर्ण भारत की संस्कृति का सबसे अच्छा उदाहरण है। यह हमारे आध्यात्मिक परिवर्तन और आत्मनिरीक्षण का त्योहार है, जो हमें नकारात्मक काम छोड़कर सकारात्मक परिवर्तन को अपनाने और धर्म से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। शिविर को सफल बनाने में प्रांत सह सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह, जिला कार्यवाह वीर प्रताप, संजीव शर्मा, नलिन कुमार, संतोष खत्री, सुजीत भदानी, मनीष, रंजय सिंह, अमित कुमार, दिलीप वर्मा, संतोष गुप्ता सहित अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें