खोरीमहुआ पेट्रोल पम्प से तीन लाख रुपए की चोरी
खोरीमहुआ में शनिवार रात को तीन अज्ञात लोगों ने श्री कृष्णा ऑटो मोबाइल पेट्रोल पम्प में चोरी की। चोरों ने खिड़की के रास्ते प्रवेश कर लगभग तीन लाख रुपए और एक मोबाइल चुरा लिया। इस घटना से व्यवसायिक वर्ग...

खोरीमहुआ। कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग के खोरीमहुआ स्थित श्री कृष्णा ऑटो मोबाइल पेट्रोल पम्प में शनिवार देर रात्रि तीन अज्ञात लोगों ने खिड़की के रास्ते अंदर जाकर तीन लाख रुपए की चोरी कर ली। इस सम्बंध में पेट्रोल पम्प के प्रबंधक सत्यम कुमार मिश्रा ने धनवार थाना में आवेदन देकर बताया कि शनिवार देर रात्रि लगभग डेढ़ बजे पम्प के कार्यालय की खिड़की के रास्ते तीन लोग अंदर दाखिल हुए और वहां रखे लगभग तीन लाख रूपये की चोरी कर ली। बताया कि शनिवार देर रात्रि लगभग 12 बजे तक पम्प खुला हुआ था। उसके बाद पंप को बंद कर नाईट गार्ड ऑफिस का शटर बंद करके अंदर ही सो गया। बताया कि सीसीटीवी के अनुसार 1 बजकर 29 मिनट में चोर अंदर आए और इस घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। बताया कि इस दौरान एक मोबाइल की भी चोरी कर ली गई है। बताया कि जिस प्रकार चोरी की घटना हुई और पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है उससे व्यवसायिक वर्ग के लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
उक्त मामले में एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि खिड़की के रास्ते अंदर जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले को टेक्निकल सेल के पास भेजा गया है। अतिशीघ्र मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।