Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRobbery at Electronic Store in Bengabad 5 Armed Men Loot 11 500

दुकान में तोड़-फोड़ कर साढे 11 हज़ार लूट लेने का आरोप

बेंगाबाद में सोनबाद की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर शुक्रवार रात पांच असामाजिक तत्वों ने हरवे हथियार से दुकान में तोड़फोड़ की और ₹11,500 लूट लिए। दुकान के संचालक ने हल्ला किया, लेकिन लुटेरों ने जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 5 Jan 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सोनबाद की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा हरवे हथियार से लैस होकर दुकान में तोड़ फोड़ करने और दुकान से साढ़े ग्यारह हज़ार लूट लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में वीरेंद्र मंडल ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि रात्रि के लगभग साढ़े सात बजे इलेक्ट्रोनिक दुकान में पांच लोगों ने धावा बोल दिया और लूटपाट करने की नियत से दुकान में घुस गया। दुकान संचालक ने उनलोगों को देखकर हल्ला करने लगा। इस बीच एक व्यक्ति ने चुप रहने और हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी। इस बीच एक व्यक्ति ने गल्ला में रखा हुआ साढे ग्यारह हज़ार निकाल लिया और धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया। फिर उक्त लोगों ने दुकान के बाहर भारी उत्पात मचाने लगा। बिजली की मीटर दुकान का शटर तोड़ डाला। हो हंगामा सुन लोगों की भीड़ देख लोग धमकी देते हुए भाग निकलने में सफल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें