सड़क हादसे की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसडीओ से मिले भाजपा नेता
खोरीमहुआ में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को लेकर भाजपा नेता विवेक विकास ने एसडीओ अनिमेष रंजन से मुलाकात की। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करने और ओवर स्पीड पर सख्ती बरतने की...
खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क हादसों को लेकर प्रदेश आईटी संयोजक विवेक विकास ने खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन से भेंट कर चिंता व्यक्त किया। भाजपा नेता ने इसे लेकर एसडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवां रहे हैं या घायल हो रहे हैं। विवेक ने कहा कि पिछले 7 जनवरी को एक तेज़ गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने अनुमंडल कार्यालय से कुछ आगे तिसरी प्रखंड के सायमंदवा के आदिवासी दंपत्ति शंकर मरांडी और फूलमणि मुर्मू और धनवार प्रखंड के डोरंडा के एक नौजवान विक्की स्वर्णकार को कुचल दिया जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शंकर मरांडी और फुलमनी मुर्मू के बच्चे अनाथ हो गए वहीं विक्की स्वर्णकार नामक युवक की मौत से उनकी गर्भवती पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को डोरंडा के खटहाआम के पास सड़क दुर्घटना में चितरडीह के सिकंदर विश्वकर्मा की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कल अनुमंडल क्षेत्र के एक समाचार पत्र के पत्रकार हरिहर वर्मा भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। भाजपा नेता विवेक ने कहा कि सड़क हादसों में किसी का परिवार उजड़ जाता है या फिर घायल के परिजन इलाज में आर्थिक रूप से कमज़ोर हो जाते हैं अथवा कोई घायल जीवन भर के लिए शारीरिक रूप से अक्षम हो जाता है। उन्होंने एसडीएम से सड़क सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान शुरू करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि ओवर स्पीड को लेकर भी सख़्ती से पेश आने की आवश्यकता है। कहा कि आम जनता को कतई परेशानी नहीं हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग का भी समन्वय बेहतर हो ताकि किसी इमरजेंसी में या सड़क दुर्घटना में घायलों का त्वरित उपचार हो सके। उन्होंने प्रखंडों में शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाने का आग्रह किया। एसडीओ से भेंट करने के दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रवेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष कौलेश्वर साव, लालजीत राणा, हृतिक राय, नवल किशोर राय, महेंद्र साव, खिरोधर साव, सुमन सिन्हा आदि कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
भयावह है देश के सड़क हादसों के आंकड़े : भाजपा नेता विवेक विकास ने परिवहन विभाग के एक आंकड़े साझा करते हुए बताया कि बीते वर्ष 2024 में देश के अलग-अलग हिस्सों में हुईं सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 1 लाख 80 हज़ार लोगों की जान चली गई। इनमें से 30,000 मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुईं। सबसे दुखद और आश्चर्य की बात यह है है कि 66% दुर्घटनाओं में 18 से 34 वर्ष की आयु के युवा शामिल थे।
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर:एसडीएम
खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए सड़क सुरक्षा अनुपालन कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा कि नाबालिक बच्चों को चलाते हुए पकड़े जाने पर उसके अभिभावकों पर मामला दर्ज कराया जाएगा। बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर गम्भीर है जिसको लेकर हर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।